Saturday, October 18, 2008

यह पिस्तौल ताने तुम किसे खोज रहे हो

यह पिस्तौल ताने तुम किसे खोज रहे हो

यह पिस्तौल ताने तुम किसे खोज रहे हो
हमें पता नहीं था कि यहां
हर चीज़ साथ लानी पड़ती है
बैठने की जगह,प्याले, बिस्तर, दर्पन, समुद्र,
शराब और आसमान भी
अब हमसे कहा जा रहा है
कि कोई भीड़ नहीं बनी हमारे लिए
यह सम्भव नहीं है तो
हमें इस पर विश्वास नहीं दिला सकते
कि जब हम इस जहाज़ पर आए थे
अन्धकार था तब हम सब नंगे थे
हम सब एक ही स्थान से आए थे
हम सब, स्त्रियों-पुरुषों से उत्पन्न हुए थे
हम सब ने भूख पहचानी थी
और फिर दांत उगे थे
हमने हाथों को हरकत दी थी
मेहनत करने के लिए
और आंखें खोली थीं
जो है, यह सब पाने के लिए
तुम यह नहीं कह सकते हो कि
हमें यह अधिकार नहीं है
जहाज़ में अब ज़्यादा जगह नहीं है
तुम हमसे नमस्कार करना नहीं चाहते
तुम हमारे साथ खेलना नहीं चाहते
तुम हमसे बोलना नहीं चाहते
तुम्हारे लिए इतनी सुविधाएं कैसे हैं
जन्म से पहले की?
यह चांदी की चम्मच तुम्हें किसने दी है

हम यहां ख़ुश नहीं हैं
सज्जनो! चीज़ें इस तरह ठीक नहीं चल सकतीं
हमें इस तरह यात्रा करना पसन्द नहीं है
अंधेरे कोनों में छुप कर दुख पाना
उदास खाली आंखें
और भूख से सूखे मुंह
आने वाली सर्दी के लिए कपड़ों का अभाव
और अपनी सर्दी के लिए उस से भी कम
बिना जूतों के हम
कैसे घूम सकते हैं, इस दुनिया में
जहां सड़कों पर इतने ज़्यादा पत्थर हैं
बिना मेज़
हम खाना कहां खाएंगे
कुर्सियों के बिना हम कहां बैठेंगे
भले आदमियो!
यदि यह एक मज़ाक है, विनोदरहित
तो इसे जल्दी बन्द कर दीजिये.
गम्भीरता से बात करने के लिए
क्योंकि इस से आगे
समुद्र बहुत ख़तरनाक है
और, जहां ख़ून की वर्षा होती है.

-पाब्लो नेरूदा

(यह पोस्ट ज्ञानरंजन जी के वास्ते बहुत आदर के साथ)

8 comments:

  1. जहाज़ में अब ज़्यादा जगह नहीं है
    ..........


    और

    इस से आगे
    समुद्र बहुत ख़तरनाक है

    सचमुच।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढिया..

    ReplyDelete
  3. काफी प्रभावित किया।

    ReplyDelete
  4. क्योंकि इस से आगे
    समुद्र बहुत ख़तरनाक है
    और, जहां ख़ून की वर्षा होती है.
    "UF! a bitter truth"

    Regards

    ReplyDelete
  5. क्योंकि इस से आगे
    समुद्र बहुत ख़तरनाक है
    और, जहां ख़ून की वर्षा होती है.

    एक कटु सत्य जिसे लंबे समय तक नजर-अंदाज नही किया जा सकता !!

    ReplyDelete
  6. क्योंकि इस से आगे
    समुद्र बहुत ख़तरनाक है
    और, जहां ख़ून की वर्षा होती है।

    बहुत विचारोत्तेजक

    ReplyDelete
  7. तुम्‍हारी सक्रियता देखकर खुशी हुई। यह चयन और अनुवाद अच्‍छा है।

    ReplyDelete