Sunday, October 25, 2009

पर्वत यात्रा की कुछ तस्वीरें और एक पहेली


ऊपर लगी तस्वीर 'उत्तर के काशी' के एक पुराने मंदिर की है.
क्या बता सकते हैं यह कौन - सी जगह है ...?
अभी तो पिछ्ले सप्ताह की गई यात्रा की कुछ तस्वीरें पेश हैं. रपट या यात्रा वृतान्त शीघ्र ही...

भागीरथी के पुल से आती हुई शाम

डूब , झील , बस्ती और हिमालय

ईंट , पहाड़ , बादल और बर्फ

बुला रहे हैं पहाड़ के रास्ते

'चम्बे दा गाँव' के नीचे चाय की दुकान


5 comments:

मुनीश ( munish ) said...

thanx for pics .lovely indeed !

Udan Tashtari said...

महादेव जी का मंदिर लग रहा है...शंकर जी पार्वती जी के दर्शन तो हो अये.

अच्छी तस्वीरें.

kavita verma said...

kai saal pahale ki gayee pahadon ki yatra taza kar di.chambe da gaanv ki sadak par thahar kar gadhval ki sadagi ka lutf hamne bhi uthaya tha.bahut bahut badhiya. kavita

सुशील छौक्कर said...

सुन्दर फोटो। काश कि ऐसी जगह हमें भी घूम आते बस यही सोच रहे ये फोटो देखकर।

मुनीश ( munish ) said...

@ऊपर लगी तस्वीर 'उत्तर के काशी' के एक पुराने मंदिर की है.
क्या बता सकते हैं यह कौन - सी जगह है ...?

अरे ये जगह तो उत्तर काशी ही लग रही है ! है न ?