जागेश्वर धाम अल्मोड़ा शहर से कुल छत्तीस किलोमीटर दूर है. मन्दिर के परिसर में १२४ छोटे बड़े मन्दिर हैं. नवीं से तेरहवीं शताब्दी के दौरान निर्मित किये गए देवदारों के घने जंगल के बग़ल में स्थित इस परिसर में अलौकिक शान्ति रहती है. व्यक्तिगत रूप से यह मुझे अपनी देखी हुई सुन्दरतम जगहों में लगता है. जागेश्वर धाम की चन्द तस्वीरें पेश हैं. कल आपको इसी मन्दिर के नज़दीक स्थित वृद्ध जागेश्वर की चन्द तस्वीरें दिखाऊंगा.
8 comments:
मनमोहक तस्वीरे ।
जय हो।
I agree not to disagree with Manoj bhai . Reason is obvious -- 'M'.
behad khoobsurat.............
This place is really beautiful..one of the best places that i visited in life ...Amazing one..Thanks for uploading the pics,,yaadein taja ho gai :)
आभार इन तस्वीरों का...
अद्भुत तस्वीरें...जिन्हें देख कर इतना सुकून मिले तो वहां जा कर कितना मिलेगा...शुक्रिया इन्हें दिखने का
नीरज
Post a Comment