Thursday, July 7, 2011
जानने की कोशिश न करना मेरा रहस्यवाद है
पुर्तगाली महाकवि फ़र्नान्दो पेसोआ की लम्बी कविता-सीरीज़ "भेड़ों का रखवाला" से कुछ अंश आप पहले भी यहां पढ़ चुके हैं. आज उसी से एक छोटा टुकड़ा और -
यदि वे चाहते हैं कि मेरे पास भी कोई रहस्यवाद हो
तो ठीक है, है मेरे पास भी एक
मैं रहस्यमय हूं, लेकिन केवल शरीर से
मेरी आत्मा साधारण है और सोचती नहीं है
जानने की कोशिश न करना मेरा रहस्यवाद है
यह जीवन भी है और जीवन के बारे में सोचना भी
मैं नहीं जनता प्रकृति क्या है
मैं उसे गाता हूं
मैं पहाड़ की चोटी पर
सफ़ेदी किए हुए एक घर में रहता हूं
जो सबसे अलग है
और यही मेरी परिभाषा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

2 comments:
जीवन में कई तथ्य उकसाते हैं, निर्णय फिर भी हमारा है।
पोस्ट का शीर्षक ही हथौड़े की तरह चोट करता है और कविता के भावों को बयां कर देता है।
Post a Comment