Wednesday, February 20, 2008

चलो सखि सौतन के घर जइहैं


मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले बड़े गायक पंडित जसराज जी की आवाज़ में सुनिये गुर्जरी तोड़ी:
चलो सखि सौतन के घर जइहैं,
मान घटे तो क्या घट जइहै,
पी के दरसन पईंहैं ...


3 comments:

  1. भई वाह आप लौटे और उन पंडित जसराज को लेकर लौटे जिनकी बग़ल में बैठकर मुझे गाना है बक़ौल एक नामी ज्योतिषाचार्य. वापसी पर बधाई.

    ReplyDelete
  2. ये मेरा पसंदीदा !

    ReplyDelete
  3. वाह क्या बात है!
    जब पी ही ली तो
    मान सम्मान सब पिया मय खो गए!

    ReplyDelete