अपने शहर में
अपने पुश्तैनी शहर पिपरिया को याद करते
जब मैं कुछ बोलता था
तो उसका
जवाब आता था
अब मैं बोलता रहता हूँ
अकेला ही
किसी काम नहीं आता
मेरा बोलना
यह बताने के भी नहीं
कि मैं
अपने शहर में हूँ !
बहुत दिनों के बाद?
चचा बहुत दिनों के बाद ! आप भी तो मुझसे बोले बहुत दिनों के बाद!
बहुत दिनों के बाद?
ReplyDeleteचचा बहुत दिनों के बाद !
ReplyDeleteआप भी तो मुझसे बोले बहुत दिनों के बाद!