Saturday, March 1, 2008

नए कबाड़ी का स्वागत

बाड़खाने में एक और नए कबाड़ी की शानदार आमद हुई है। ये हैं आनंदस्वरूप वर्मा । कबाड़खाने के नियामक अशोक पांडे और सभी मेहरबान-क़द्रदान कबाड़ियों की ओर से उनका स्वागत है। श्री वर्मा वरिष्ठ पत्रकार लेखक हैं और समकालीन तीसरी दुनिया के संपादक हैं। वामपंथी धारा के सक्रिय चिंतक और मानवाधिकारों के लिए लगातार संघर्षशील कार्यकर्ता के रूप में भी उनकी अलग पहचान है। नेपाल में चल रहे जनवादी संघर्ष में वे बरसों से गहन दिलचस्पी लेते रहे हैं और कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से पर्यवेक्षक की भूमिका भी निभा चुके हैं । नेपालियो के हक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आवाज़ बुलंद करते रहे श्री वर्मा इन दिनों नेपाल के माओवादी आंदोलन और जनवादी संघर्ष पर समग्र नज़रिये से एक फिल्म के निर्माण में व्यस्त हैं। उनकी गंभीर चिंताओं , संवेदनाओं और अभिरुचियों से जुड़ने का हमे जो अवसर उन्होने दिया है , हम उनके आभारी हैं।

7 comments:

  1. स्वागत। नया कुछ पढ़ने को मिलेगा?

    ReplyDelete
  2. स्वागत है, सार्थक उपस्थिति के लिए।

    ReplyDelete
  3. आपका स्वागत है...कुछ गुनने का मौका मिलेगा..

    ReplyDelete
  4. स्वागत है वर्माजी का

    ReplyDelete
  5. स्‍वागत है जी ।

    ReplyDelete
  6. स्वागत स्वागत

    ReplyDelete