अपनी यह पसंदीदा ग़ज़ल १७ जनवरी २०००९ को 'कर्मनाशा' पर सुनवा चुका हूँ, एक बार फिर यहाँ पर । अपने दो प्रिय शायरों - फ़ैज़ और मखदूम की यह 'जुगलबंदी' अद्भुत है और बड़े कवियों के बड़प्पन का कालजयी उदाहरण भी। इसके बारे में कुछ और जानने के वास्ते यहाँ का फेरा लगा लें तो ठीक रहेगा, तो आइए सुनते है उस्ताद हामिद अली खान साहब के स्वर में - आप की याद आती रही रात भर...
बहुत ही सुन्दर रचना..!सुन कर अच्छा लगा...
ReplyDeleteआभार इस प्रस्तुति के लिए.
ReplyDeleteवाह बहुत दिनों बाद गजल सुनी है, अच्छा है।
ReplyDelete