Friday, January 1, 2010

नए साल की पहली पोस्ट : किरपा करो महाराज !



नए साल का पहला दिन।
सभी कबाड़ियों को और 'कबाड़ख़ाना' के सभी पाठकों और प्रेमियों को नया साल मुबारक होवे !

आइए सुनते हैं आबिदा परवीन के स्वर में 'किरपा करो महाराज' ! और कोशिश करें कि हमारे बाहर - भीतर का संसार कबाड़ होने से बचा रहे !

बस्स , यही शुभकामना !



8 comments:

  1. सुंदर गीत .. आपके और आपके परिवार के लिए भी नया वर्ष मंगलमय हो !!

    ReplyDelete
  2. आपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. नये साल की पहली टिप्पणी मेरी ओर से। बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. जीवन का कबाड़ हम चुनें ताकि जीवन कबाड़ होने से बचा रहे। शुभकामनाएं सभी कबाड़ी मित्रों को।

    ReplyDelete
  5. नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें ....!!

    ReplyDelete
  6. साल की उम्दा सुरीली शुरुआत करने का शुक्रिया भाई सिद्धेश्वर!

    ReplyDelete