Tuesday, August 31, 2010

रोहित उमराव के कैमरे से सारस - १

कबाड़ी फ़ोटूकार रोहित उमराव के खींचे चिड़ियों के कुछ चित्र कुछ दिन पहले यहां प्रकाशित किये गए थे. आज आपको उनकी सारस के एक जोड़े की खींची सीरीज़ के शुरुआती फ़ोटो आपके सामने पेश कर रहा हूं. ये तस्वीरें छः जुलाई से पन्द्रह जुलाई के दौरान बरेली में खींची गई थीं. तब सुदूर किसी जगह से आया यह जोड़ा अपने लिए किसी मुफ़ीद ठिकाने की तलाश कर रहा था.

रोहित फ़िलहाल बरेली में दैनिक हिन्दुस्तान के लिए फ़ोटोपत्रकारिता करते हैं.

इस सीरीज़ के अगले हिस्से यहां क्रमशः प्रकाशित करता जाऊंगा जिनमें इस जोड़े को अगले करीब डेढ़ माह तक रोहित अपने कैमरे में क़ैद करते रहे और कुछ बेहद दुर्लभ तस्वीरें उन्होंने कबाड़ख़ाने के लिए भेजी हैं.

थैंक्यू रोहित!









3 comments: