बख्तर कीजे लोह का, तब देखो जैसाण."
जो जैसलमेर आना चाहे उसके पास ऐसा घोड़ा हो जो थके नहीं (सिर्फ काठ का निर्जीव ही ऐसा हो सकता है), उसका शरीर पत्थर का हो,उस पर उसने लोहे का बख्तर पहन रखा हो तभी वो जैसलमेर पहुँच सकता है.
जैसलमेर के दुर्गम्य होने की बातें हमेशा कही जाती रही है.कुछ साल पहले तक सरकारी महकमे में जैसलमेर- बाड़मेर ट्रान्सफर का मतलब काले पानी जाना होता था. सरकारी तबादले में जैसलमेर जाने के लिए 'जा-साले-मर !' कहना चलन में रहा है.पर सारी बातें अब पुरानी और बासी हो चुकी है.लोग आज भी चाहे वहां ट्रान्सफर लेना पसंद न करते हों,घूमने के लिहाज से एक कम्प्लीट पैकेज है जैसलमेर.
तो लीजिये साहेबान,पेश है जैसलमेर की कुछ छंटेल फोटुएं.
इतना भी बुरा नहीं पोस्टिंग के लिये। बड़े सुन्दर चित्र।
ReplyDeleteजैसलमेर की कुछ छंटेल फोटुएं dekh man baag baag ho gaya.. isi bahani ham bhi dekh liye..aabhar
ReplyDeleteबढ़िया फोटू लगायी है भाई,
ReplyDeleteराजस्थान घूमने का मौका टलता जा रहा है |
इस साल आना तय है....ये ओर पुष्कर ....दो जगह रह गयी है......
ReplyDeleteवादा तो नही था ...............
ReplyDeleteपर लगा था इस बसन्त मे भी
..... नज़ीर आयेन्गे शायद /
चित्रावली
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और मनमोहक है
यात्रा कर लेने जैसा ही आनंद मिला ...
अभिवादन .
मनभावन चित्र ......धन्यवाद
ReplyDeleteसुन्दर चित्र धन्यवाद
ReplyDeleteto hell with posting say cheers to this post ! lovely , wish i had a diesel guzzling SUV or petrol eater Gypsy !!
ReplyDeleteSanjay Bhai, itne khoobsoorat photu chipkaoge to apka cha-pani ka kharch badhna tay hai.
ReplyDelete