अली फ़र्क़ा तूरे ने एक साक्षात्कार में कहा था: "संगीत मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना चावल. जहां संगीत नहीं होगा आप निश्चित कह सकते हैं कि वहां न अच्छा स्वास्थ्य होगा, न प्रेम, न प्रेरणा न इच्छा." अली के लिए संगीत वह महत्तम मूल्य है जिसकी सान पर किसी भी समाज के आपसी सद्भाव को परखा जा सकता है. इसी वजह से उन्होंने अपने अफ़्रीकी महाद्वीप की धुनों को जहां तक सम्भव था फैलाया.
पश्चिमी अफ़्रीकी मुल्कों में कोरा नामक एक वाद्य यन्त्र प्रचलित है. इक्कीस तारों वाला हार्प परिवार से सम्बन्ध रखने वाले इस यन्त्र को बजाने में महारत रखते हैं माली के ही संगीतकार तूमानी दीयाबाते. इनके साथ मिलकर अली फ़र्क़ा तूरे ने कुल तीन अल्बम रिलीज़ किए.
२००५ के उनके अल्बम "इन द हार्ट ऑफ़ द मून" से सुनिए एक पीस -
No comments:
Post a Comment