Saturday, May 28, 2011

ज़्बिग्नियू हेर्बेर्त की सलाहें


१. जब दिमाग़ आपको दग़ा देने लगे, अपना हौसला बनाए रखो. आख़िर में सिर्फ़ यही महत्वपूर्ण होता है.

२. एक शिल्पी ने क्रूरता की गहराई तक जा कर जांच करनी चाहिए.

३. जंगलों में आग लगी हो तो आपको ग़ुलाबों के लिए अफ़सोस नहीं करना चाहिए.

7 comments:

  1. sundar. main tips pasand karta hoon .asal sahitya keval ye hai.nichod type baaten aur chhapen !crux !!

    ReplyDelete
  2. अमल में लाने लायक

    ReplyDelete
  3. सलाह तो जैसे मेरे लिए ही है...... लेकिन
    #मुनीश , फिर चिटकुले, मुहावरे , कहावतों, और सूक्तियों के अलावा सब कुछ नकली साहित्य हुआ क्या ?

    ReplyDelete
  4. बहुत गहरी बातें कही हैं। इन सलाहों से परिचित कराने के लिए शुक्रिया।

    ---------
    सीधे सच्‍चे लोग सदा दिल में उतर जाते हैं।
    बदल दीजिए प्रेम की परिभाषा...

    ReplyDelete
  5. बहुत गहरी बातें कही हैं। इन सलाहों से परिचित कराने के लिए शुक्रिया।

    ---------
    सीधे सच्‍चे लोग सदा दिल में उतर जाते हैं।
    बदल दीजिए प्रेम की परिभाषा...

    ReplyDelete