Friday, July 15, 2011

दुनिया का पहला फ़ोटोग्राफ़

यह फ़ोटो दुनिया के पहले फ़ोटोग्राफ़ के तौर पर विख्यात है. इसे १८२६ में खींचा गया था और फ़्रांसीसी फ़ोटोग्राफ़र जोसेफ़ निस्फ़ोरे निप्से द्वारा डेवलप किया गया था. जोसेफ़ ने इस प्रक्रिया को "हेलियोग्राफ़ी" यानी सूर्य के तले सुखाया जाना कहा. इस समूची प्रक्रिया में आठ घन्टे लगे.

10 comments:

  1. इसे १९२६ में खींचा गया था?

    क्या बात करते हैं! 1926 तक तो सिनेमा का अविष्कार हो चुका था.

    ReplyDelete
  2. रोचक जानकारी है ।

    ReplyDelete
  3. @ निशांत मिश्र - Nishant Mishra

    - माफ़ कीजिये, यह १९२६ नहीं १८२६ में खींचा गया था. टाइपिंग की ग़लती मेरी है. अब दुरुस्त कर दिया है.

    ReplyDelete