Wednesday, September 21, 2011

उन्मुक्त को बधाई दीजिये


अभी थोड़ी देर पहले बी सी सी आई ने उन्मुक्त यानी अपने लवी को भारत की अन्डर-१९ टीम का कप्तान घोषित किया है. विशाखापत्तनम में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में उन्मुक्त देश की युवा टीम का नेतृत्व करेगा. उसके कप्तान बनने में एकाध तकनीकी दिक्कतें आईं मगर अब यह तय है.

बधाई बेटे! बधाई भरत दा! बधाई सुन्दर!

इसे भी देखें - लव यू लवी, ऑल द बेस्ट

9 comments: