उत्तराखंड को नया राज्य बनाते समय इस बात पर विशेष जोर दिया गया था कि इसे एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. फ़क़त तेरह सालों में हमारे महान राजनेताओं-अफसरशाहों ने इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है इसका नतीज़ा अब दिखना शुरू हो गया है. बद्री-केदार सहित चार-धाम यात्रा अब पता नहीं कब शुरू होगी. नैनीताल, मसूरी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इन नगरों सहित अन्य हिल-स्टेशनों पर एडवेंचर टूरिज़्म के पैकेज बाज़ार में आने को हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल बाघों-हाथियों की तादाद कम होते जाने के मद्देनज़र जल्द ही वहां गधे पर बिठाकर एक्सक्लूसिव लंगूर-सफ़ारी उपलब्ध कराए जाने का प्लान बन रहा है. उत्तराखंड के निवासियों से अनुरोध है अगर आपके आसपास इस तरह की कुछ नूतन योजनाओं की तैयारी चल रही हो तो अवश्य बताएं ताकि इच्छुक पर्यटकों को सहूलियत हो.
Wednesday, June 26, 2013
पर्यटन केंद्र उत्तराखंड के निवासियों से अनुरोध
उत्तराखंड को नया राज्य बनाते समय इस बात पर विशेष जोर दिया गया था कि इसे एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. फ़क़त तेरह सालों में हमारे महान राजनेताओं-अफसरशाहों ने इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है इसका नतीज़ा अब दिखना शुरू हो गया है. बद्री-केदार सहित चार-धाम यात्रा अब पता नहीं कब शुरू होगी. नैनीताल, मसूरी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इन नगरों सहित अन्य हिल-स्टेशनों पर एडवेंचर टूरिज़्म के पैकेज बाज़ार में आने को हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल बाघों-हाथियों की तादाद कम होते जाने के मद्देनज़र जल्द ही वहां गधे पर बिठाकर एक्सक्लूसिव लंगूर-सफ़ारी उपलब्ध कराए जाने का प्लान बन रहा है. उत्तराखंड के निवासियों से अनुरोध है अगर आपके आसपास इस तरह की कुछ नूतन योजनाओं की तैयारी चल रही हो तो अवश्य बताएं ताकि इच्छुक पर्यटकों को सहूलियत हो.

No comments:
Post a Comment