Saturday, March 13, 2010
घोटी पकौड़ा खाया?
अंग्रेज़ी भाषा अपने ऊलजलूल उच्चारण शास्त्र के लिए खासी कुख्यात रही है. Knife में K का उच्चारण नहीं किया जाता तो Receipt में P का. ऐसे हज़ारों शब्द हैं. अंग्रेज़ी उच्चारण में बदलाव लाने को लेकर कई बार बाक़ायदा आन्दोलन भी चलाये जा चुके हैं.
इस सिलसिले में एक शब्द GHOTI का ज़िक्र करना ज़रूरी लगता है. पहले इस अजीबोग़रीब शब्द को महान नाटककार बर्नार्ड शॉ से जोड़कर देखा जाता था लेकिन १८५५ के एक उपलब्ध पत्र में इस अंग्रेज़ी उच्चारण के संशोधन को लेकर चलाये गए आन्दोलन में एक विलियम ऑलियर को इस शब्द की रचना करने का श्रेय दिया जाता है.
GHOTI दर असल FISH शब्द की हास्यास्पद स्पैलिंग के तौर पर प्रस्तुत किया गया था.
GH का उच्चारण F तरह किया जाएगा जैसा TOUGH में होता है.
O का उच्चारण I की तरह किया जाएगा जैसा WOMEN में होता है.
TI का उच्चारण SH की तरह किया जाएगा जैसा NATION में होता है.
बर्नार्ड शॉ ने अलबत्ता एक नई स्पैलिंग ईजाद की थी : Ghoughpteighbteau. यह उन्होंने Potato के लिए बनाई थी.
बर्नाड चच्चा की जय!
ReplyDeleteGhantastik
ReplyDeleteमजेदार ।
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी। ऐसी रोचक व जानकारी परख चीजें आगे भी दें।
ReplyDelete.पता था पर भूल चुका था . मैं बर्नार्ड शा के क्रिकेट संबंधी विचार भी पसंद करता हूँ,
ReplyDelete