Thursday, November 18, 2010

आजकल के बच्चों में एक ताज़ा हिट गीत

कल मेरा दस वर्षीय भांजा आदित्य मुझसे यह गाना सुनने और उसके लिए कॉपॊ कर देने की डिमान्ड ले कर आया. जिस उत्साह से उसने अपनी बात रखी थी मुझे भी मजबूरन उसे सुनना पड़ा. अजीब तरीक़े से दिलचस्प यह गीत आप के साथ शेयर कर रहा हूं. हो सकता है यह गीत हिट हो चुका हो पर मेरी जानकारी नहीं. इसीलिए.



(यूट्यूब से साभार)

5 comments: