Thursday, March 19, 2015

ग्वाटेमाला की कला – एर्विन गीयेर्मो - 1

एर्विन गीयेर्मो का जन्म ग्वाटेमाला सिटी में १९५१ में हुआ था. दरअसल एर्विन को अपने देश की कला के सबसे बड़े प्रतिनिधियों में एक माना जाता है. उनकी शैली एक्सप्रेशनिस्टिक, फिगरेटिव और सिम्बौलिज्म का उम्दा मिश्रण है. अपने देश की परम्पराओं, राजनीति, त्यौहारों, लोकप्रिय आइकन्स, सामाजिक विडम्बनाओं वगैरह को अपनी कला का विषय बनाने वाले एर्विन गीयेर्मो ने अपने चित्रों का प्रदर्शन न्यूयॉर्क, सान आंतोनियो, टेक्सास, मैक्सिको और मध्य अमेरिका में किया है. उन्हें अपने काम के लिए तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इनामात हासिल हुए हैं.











No comments: