Wednesday, January 9, 2008

अजित वडनरेकर को जन्मदिन पर सप्रेम

अजित वडनरेकर का कल जन्मदिन है. भाई अशोक पांडे के आदेश पर उन्हें यह गीत सुनाया जाता है. साथ में बधाइयाँ भी पहुँचाई जानी चाहिये.


रफ़ी / ऊंचे लोग (1965)
---------------------------------------

जाग दिल-ए-दीवाना रुत जागी वस्ल-ए-यार की
बसी हुई ज़ुल्फ़ में आयी है सबा प्यार की - २
जाग दिल-ए-दीवाना

दो दिल के कुछ लेके पयाम आयी है
चाहत के कुछ लेके सलाम आयी है - २
दर पे तेरे सुबह खड़ी हुई है दीदार की
जाग दिल-ए-दीवाना ...

एक परी कुछ शाद सी नाशाद सी
बैठी हुई शबनम में तेरी याद की - २
भीग रही होगी कहीं कली सी गुलज़ार की
जाग दिल-ए-दीवाना रुत जागी वस्ल-ए-यार की
बसी हुई ज़ुल्फ में आयी है सबा प्यार की
जाग दिल-ए-दीवाना

14 comments:

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

Many Happy Returns of the Day to Ajit bhai -- on his Birth day
&
Shukriya Irfan bhai for posting a mellifuleous song by the One & the Only = " Suron ka Badshah " - immortal Rafi Saab !

Sanjeet Tripathi said...

अजित साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

अजित वडनेरकर said...

शुक्रिया साहेबान,
हम तो पैदाइशी कबाड़ी हैं ( यकीन मानिए ) मगर कभी कबाड़खाने में जन्मदिन नहीं मनाया , सो अशोकभाई और इरफानभाई ने इधर मनवा दिया।
बहुत बहुत मंगलकामनाएं आप लोगों के लिए। आपकी मुरादें पूरी हों।
लाजवाब गीत के लिए शुक्रिया....

अजित वडनेरकर said...

लावण्याजी और संजीत भाई का नाम लिखना भूल गया। क्षमा चाहूंगा।

स्वप्नदर्शी said...

अजित जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

दिनेशराय द्विवेदी said...

जन्मदिन पर शुभ कामनाऐं।

मुनीश ( munish ) said...

many many happy returns of the day!

रजनी भार्गव said...

अजित जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.इसी बहाने एक अच्छा गीत सुनने को मिला.ध्न्यवाद.

Pratyaksha said...

शुभकामनायें !

mamta said...

जन्मदिन पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

दीपा पाठक said...

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

VIMAL VERMA said...

थोड़ी देर से आया पर अजित भाई वाकई दिल से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं स्वीकार करें !!!

Dinesh Semwal said...

belated happy birth day ajit bhai.

dinesh semwal

Uday Prakash said...

आज ही केरल से लौटा...! माफ़ी! देर सॆ ही सही लेकिन इअ मुबारक दिन पर बधाइया....