Wednesday, February 27, 2008

एक पिता की भडास उर्फ़ भडासी गाना

आजकल परीक्षाओं का दौर है और हर परीक्षा में फ़ेल होनेवाला पिता अपने मन की भडास निकालने का गाना गा रहा है. आपभी सुनिये. भडास का बाज़ार इतना खुला और भदेस है कि इस गीत में रसदाई है.

---------------------
एचएमवी रिकॉर्ड नम्बर- ईपी 7243-5

3 comments:

Joshim said...

वाह इरफान - कहाँ से निकाल कर ले आए इसे? - मनीष [ अभी घर में बड़े बच्चे को पढाने का मसला गर्म है]

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बढिया गाना सुनवाया।आभार।

परमजीत सिहँ बाली said...
This comment has been removed by the author.