Tuesday, March 11, 2008

केरल से कुछ फ़ोटू

मुनरो आइलैंड के बैक वाटर्स का एक नज़ारा
बैक वाटर्स में पूरे शबाब में अनन्नास का झाड़
तिरुअनंतपुरम से वरकला के रास्ते एक गाँव में सुखाये जाते नारियल

मुनरो आइलैंड के बैक वाटर्स का एक और नज़ारा
फैंसी ड्रेस के लिए स्कूल जाता एक बच्चा

17 comments:

काकेश said...

मस्त फोटू हैं..

अमिताभ मीत said...

वाह ! उत्तम फोटू ...... अभी कुछ महीने पहले केरल गया था .... कुछ इसी तरह के फोटू खींच लाया था..... याद फिर ताज़ा हो गई "God's Own Country" की..

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत ही प्यारे फोटो हैं। आपकी फोटोग्राफी कला की दाद देता हूं। बधाई स्वीकारें।

मनीषा पांडे said...

अशोक, आप मजे करिए और मैं यहां नौकरी बजाऊं। क्‍या घूम-घाम रहे हैं आप। मुंबई में मेरी सबसे अच्‍छी दोस्‍त केरल की एक लड़की थी और हम जब भी खाली होते, केरल जाकर दुनिया-जहान की मस्‍ती करने की योजनाएं बनाते। योजना बनाने में क्‍या जाता है। पइसा थोड़े न लगता। अभी तक योजना ही बन रही है। कार्यान्वित कब होगी, भगवान मालिक है।

VIMAL VERMA said...

भाई तस्वीरें गज़ब की उतारी हैं,एक काम कीजिये केरल की तस्वीरों में आपकी तस्वीर ना देखना अच्छा नहीं लग रहा है लगे हाथ अपनी भी तस्वीरों को शामिल करें अच्छा रहेगा ।

Yunus Khan said...

अच्‍छी तस्‍वीरें । विवरण भी चाहिए और आपकी तस्‍वीर भी । अब बोलिए क्‍या करेंगे आप

mamta said...

सुंदर फोटो पर अगर जगह का नाम वगैरा देते तो और भी अच्छा होता।

इरफ़ान said...

Bhai Vaah achhee tasweerein.

Ghost Buster said...

Thanks for these beautiful pictures.

Please try to bring some life forms also in each picture (humans if possible would be best).

siddheshwar singh said...

बोफ़्फ़ाईन

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

वाह ! उत्तम फोटू.

कंचन सिंह चौहान said...

basi pyari photoes thi mainer kuchh save kar li hai.n kshama kijiyega

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत अच्छे चित्र हैं।

Anita kumar said...

सुंदर तस्वीरें, हम युनुस जी की बात से सहमत

Vineeta Yashswi said...

Wow !!!!! photo dekh ke maza aa gaya saab.....

आर. अनुराधा said...

Nalla chithrangal, valare nalla sthalanga!!!

अजित वडनेरकर said...

दिलकश नज़ारे। आपकी नज़र को दाद देते हैं।