किराना घराने से ताल्लुक रखने वाले फ़ीरोज़ दस्तूर ने अपने करियर का प्रारम्भ बम्बई की फ़िल्म इन्डस्ट्री से किया. उन्होंने वाडिया मूवीटोन और कुछ अन्य बैनरों तले अभिनय भी किया. लेकिन उन्हें ख्याति शास्त्रीय संगीत ने ही दिलाई. वे सवाई गन्धर्व के शिष्य रहे और अस्सी के होने के बाद तक गायन के क्षेत्र में सक्रिय थे. २००९ में ८९ साल की आयु में उनका देहान्त हुआ. आज सुनिए उनसे राग मिश्र काफ़ी-
(फ़ोटो में फ़ीरोज़ दस्तूर पंडित भीमसेन जोशी के साथ)
No comments:
Post a Comment