Friday, January 23, 2015

समकालीन मैक्सिकी कलाकार – 15 – हेसूस एनरीके एमीलियो दे ला एल्गेरा एस्पीनोज़ा

हेसूस एनरीके एमीलियो दे ला एल्गेरा एस्पीनोज़ा (१९१०-१९७१) के पिता विख्यात अर्थशास्त्री गार्सिया एल्गेरा थे जबकि उनकी माँ का नाम मारिया एस्पीनोज़ा एस्कार्ज़ारगा था. इनका जन्म मैक्सिको के चिहुआहुआ में हुआ था. उनका बचपन मैक्सिको सिटी और बाद में वेराक्रूज में बीता. मैक्सिकी क्रान्ति के दौरान उनका परिवार सियूदाद रियाल, कास्तीय्या ला नूएवा होते हुए अंततः स्पेन की राजधानी माद्रीद पहुंचा. प्राथमिक विद्यालय के समय से ही हेसूस ने चित्रकला में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया था और उन्हें अक्सर देल प्रादो संग्रहालय में टहलते देखा जाता था. 14 की आयु में उनका दाखिला एस्कूएला सुपेरिओर दे बेय्या आर्तेस में करवा दिया गया. उसके बाद उन्होंने कला का अध्ययन एकेडेमिया दे सान फर्नान्दो में किया.


शास्त्रीय शैली के इस आधुनिक कलाकार के काम में बॉलीवुड के फ़िल्मी पोस्टरों जैसी नाटकीयता और जीवन्तता पाई जाती है.    











No comments: