बीसवीं सदी के
महानतम मैक्सिकी पेंटर माने जाने वाले दीएगो रिवेरा ने अंतर्राष्ट्रीय कला जगत पर
गहरा प्रभाव डाला. आधुनिक कला और वास्तुशिल्प में फ्रेस्को पेंटिंग को दुबारा से
जीवित करने का महत्वपूर्ण काम उन्होंने किया. उनके रेडिकल राजनैतिक विचार
सत्ताधारियों को कब ही पसंद नहीं आये. दूसरी तरफ मशहूर कल्ट पेंटर फ्रीदा काहलो के
साथ उनका रोमांस आज तक लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है. १९३० से १९४० के
दौरान रिवेरा ने अमेरिका की कई यात्राओं के दौरान पब्लिन स्पेसेज़ और गैलरियों की
बाबत अपने अद्वितीय स्वप्नों को कलाकारों और आम जन के बीच पूरी शिद्दत से साझा
किया.
फ्रीदा के चित्रों
पर आप कबाड़खाने में कई दफा पढ़/देख चुके हैं. आज दीएगो रिवेरा की कुछ पेंटिंग्स.
No comments:
Post a Comment