Tuesday, March 24, 2015

फ्रान्ज़ रिचर्ड उन्टरबर्गर के चित्र - 1

ऑस्ट्रियाई पेंटर फ्रान्ज़ रिचर्ड उन्टरबर्गर (1838-1902) वाटरस्केप, लैंडस्केप और वास्तुशिल्प में दिलचस्पी रखते थे. इंस्ब्रुक में 15 अगस्त 1838 को तत्कालीन ऑस्ट्रो-हंगेरियाई साम्राज्य के एक रईस बूर्ज्वा परिवार में जन्मे फ्रान्ज़ ने बहुत छोटी आयु में कला की शिक्षा लेना प्रारम्भ कर दिया था. उन्होंने म्यूनिख में प्रोफेसर अलबर्ट ज़िमरमान से ट्रेनिंग ली, जो जूलियस लैंग के साथ अकादेमी के लैंडस्केप पेंटर भी थे. अल्पाइन लैंडस्केप्स के चित्रकार के तौर पर फ्रान्ज़ ने बड़ा नाम कमाया और उनके काम पर ओसवाल्ड आसचेनबाख (1827-1905) का प्रभाव दिखाई देता है. वे 1870 के दशक में इटली जा बसे थे.












No comments: