कल मैंने प्रकाश साव की दुखद आत्महत्या की बाबत एक पोस्ट यहाँ
लगाई थी. आज गीत चतुर्वेदी की फेसबुक वॉल से लेकर प्रकाश की एक कविता प्रस्तुत कर
रहा हूँ –
पॉल क्ली की पेंटिंग 'फ़िग ट्री' |
अपनी कथा नहीं
-प्रकाश साव
मैं अपनी कथा कहना चाहता था
कथा शुरू करते ही
पहले शब्द में आकर
बैठ जाती थी एक चिड़िया
जब तक मैं उस चिड़िया को हड़काता था
दूसरे शब्द में आकर बैठ जाती थी
एक हरी पत्ती
पत्ती से निबटने की सोचते ही
तीसरी में चला आता था
हंसता हुआ गुलाब
मुझे हंसी आ जाती थी
मेरी अपनी कोई कथा नहीं थी!
प्रकाश साव के इकलौते कविता संग्रह का आवरण. फ़ोटो गीत चतुर्वेदी से साभार |
No comments:
Post a Comment