ऑस्ट्रेलिया के फ्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र वॉरेन
रिचर्डसन की इस तस्वीर को 2015 की सर्वश्रेष्ठ प्रेस फोटो का अवार्ड हासिल हुआ था.
तस्वीर में हंगरी में रोज़्के के नज़दीक सर्बिया से हंगरी में प्रवेश कर चुके एक शरणार्थी
पिता को कंटीली सीमारेखा के उस तरफ से उसका शिशु पकड़ाया जा रहा है.
वॉरेन रिचर्डसन |
हंगरी ने शरणार्थियों के आने पर पिछले साल से
ही कड़ा रुख अपना लिया था और जुलाई 2015 से हंगरी की सरकार ने अपने समूची सर्बियाई
सीमा पर चार मीटर ऊंची कांटेदार बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया था. 14 सितम्बर को
इस बाड़ का निर्माण पूरा होने से पहले शरणार्थियों ने तमाम तरीकों से हंगरी में शरण
लेने की कोशिशें कीं. लोगों के इस छोटे से समूह ने चार घंटे सेब के बगीचे में
छिपकर सीमा पुलिस को छकाते हुए किसी तरह सीमा पार की.
No comments:
Post a Comment