Saturday, December 31, 2016

हैनरी मिलर की पेन्टिंग्स


1928 में जब माना जाता था कि हैनरी मिलर 'द ग्रेट अमेरिकन नॉवेल' पर काम कर रहे थे, उन्होंने अड़तीस साल की आयु में पेन्टिंग करना शुरू किया था. ये उनकी गुरबत के दिन थे और वे लिखना छोड़छाड़कर "सुबह, दोपहर और रात" बस वाटरकलर्स में रमे रहा करने लगे थे. उनकी एक कम पढ़ी गयी किताब है - "टू पेन्ट इज़ टू लव अगेन'. 


इस किताब में वे कला के अस्तित्व और कलाकार के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण और कालजयी सवालों का संधान करते हैं.

आज देखिये हैनरी मिलर के कुछ चित्र -

द हैट एंड द मैन

मैंन एंड वुड्पैकर

स्ट्रीट सीन: मिन्स्क ऑर पिन्स्क

गर्ल विद बर्ड

मार्सेल प्राउस्ट

अ ब्रिज समव्हेयर

यंग बॉय

क्लाउन

No comments: