Tuesday, June 13, 2017

ग्लेना गुडएकर का शिल्प - 1

ग्लेना गुडएकर

ग्लेना मैक्सी गुडएकर का जन्म टेक्सस के लुबॉक कस्बे में 1939 में हुआ था. एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्मी गुडएकर ने लुबॉक से हाईस्कूल करने के बाद कोलोराडो में आगे की पढाई की. न्यूयॉर्क के आर्ट स्टूडेंट्स लीग से कला का अध्ययन करने के बाद वे 1983 में सांता फ़े, न्यू मैक्सिको आ कर बस गईं.


ग्लेना का वास्तुशिल्प अमेरिका भर के सार्वजनिक स्थलों, व्यक्तिगत संग्रहों और संग्रहालयों में प्रदर्शित है. उनका ताम्र शिल्प अपने पात्रों के जीवंत भावों और टेक्सचर के लिए जाना जाता है. वॉशिंगटन में प्रदर्शित वियतनाम की महिलाओं का स्मारक उनकी सबसे मशहूर कृति है.











No comments: