काजूहिको तानाका |
जापान
के कोफू शहर में जन्मे काजूहिको तानाका ने कोफू और टोक्यो से कला और वास्तुशिप की
शिक्षा पाई. 1982 में उन्होंने टोक्यो में अपना वास्तुशिल्प कार्यालय स्थापित
किया. पिछले चालीस सालों से तमाम तरह के घर और एनी इमारतें डिज़ाइन कर चुके
काजूहिको दिलचस्प मानव आकृतियाँ बनाने वाले एक बड़े रचनात्मक कलाकार के रूप में
सारे जापान में जाने जाते हैं.
अपनी
कला के बारे में उनका कहना है - "मेरे लिए देखना अधिक महत्वपूर्ण बजाय काम
करने के. सलीके से देखने से मुझे न सिर्फ उस माध्यम को समझने में मदद मिलती है
जिसे मैं अपनी कला में इस्तेमाल करने जा रहा हूँ बल्कि यह मुझे मेरे अपने भीतर का
पता भी देता है. मुझसे लोग अक्सर पूछते हैं कि तुम इमारतें बनाने के बजाय आकृतियाँ
ज़्यादा क्यों बनाते हो. इसका उत्तर बहुत सादा है. एक वास्तुशिल्पी होने से पहले
मैं एक मनुष्य हूँ. यही मेरी कला का रहस्य है."
1 comment:
बहुत बढ़िया
Post a Comment