साहित्य अकादेमी सम्मान प्राप्त श्रीमती सारा जोसेफ के घर
मित्र संदीप बाबू की बहन के ससुराल की महिलाएं
फोर्ट कोचीन में यूरोपीय लोगों द्वारा १५०५ ईस्वी में निर्मित यह गिरजाघर भारत में सब से पुराना माना जाता है
फोर्ट कोचीन मछली बाज़ार में
(पिछली पोस्ट में जो फोटो लगाई थीं उन का विवरण देना चाहता था लेकिन कंप्यूटर ने परेशान किया हुआ था। उन में दो फोटो बैक वाटर्स के थे। अनन्नास और सूखते नारियलों के अलावा जो एक बच्चे का फोटो था वह हमें तिरुअनंतपुरम में मिला था। उस के परिवार की महिलाएं उसे कृष्ण के रूप में सजा कर स्कूल ले जाने से पहले एक रेस्तरां में नाश्ते के लिए ले कर आयी थीं)
1 comment:
केरल की तस्वीरें बता रही हैं कि वहां क्या कर रहे हो बाबूजी .
आनंद और आदमीयत को महसूस करती तस्वीरें और रपट बहुत बढिया.सबसे बढिया बात तो यह कि रंजीत के लिये कुछ करना है सही लोगों के पास सही वक्त पर सही किताबें पहुंचे ,नहीं तो खुद को लिखने -पढने वालों की जमात में शामिल करने वाले हम जैसे लोग शब्दों की जुगाली करने वाले ही माने जाएंगे.ऐसा मेरा मानना है.
क्या करें ? कैसे??
Post a Comment