Monday, October 13, 2008

कबाड़ के धन्धे में फ़ायदा ही फ़ायदा

एक दिलचस्प मेल फ़ॉरवर्ड की है मित्र पारितोष पन्त ने. मुझे नहीं मालूम इस में कितने तथ्य सच हैं पर बाज़ार की सतत नोज़डाइव्ज़ के बीच सुनाई ठीकठाक दे रहे हैं.

आप तय कीजिये आप क्या करते अपनी रोकड़ का, जो अमरीका में होते तो - कबाड़ का धन्धा करेंगे या बीयर पीएंगे या दोनों!

मेल का अनुवाद पेश है:


अगर आपने एक साल पहले डेल्टा एयरलाइन्स के एक हज़ार डॉलर के स्टॉक ख़रीदे होते, तो आपको आज वापस मिलते ४९ डॉलर. Fannie Mae के इतने ही के शेयर आपको आज दिलाते ढाई डॉलर. AIG में लगाए हज़ार डॉलर्स के बदले पन्द्रह से कम वापस मिलते.

अगर आपने एक साल पहले एक हज़ार डॉलर के बीयर कैन्स ख़रीदे होते और उनमें भरी सारी बीयर पी ली होती और उसके बाद किसी कबाड़ी को ख़ाली कैन्स रिसाइक्लिंग के वास्ते बेचे होते तो अपको नकद २१४ डॉलर वापस मिलते.

3 comments:

PD said...

वाह क्या कबाडी पोस्ट है..
मैं चला बियर खरीदने.. मैं तो पिता नहीं हूँ.. दोस्तों को पिलाऊंगा.. फिर भी फायदे में रहूँगा.. :)

महेन said...

अरे मेरा नुकसान हो गया दाज्यू। इत्ते की तो पी गया था… बीयर कैन तो कूडे में फ़ेंक आया।

naveen kumar naithani said...

ashoka bhai mujhe divan singh makhdum ka kissa yaad aa gaya hai.harjit se sunss tha. unake yahaan dost aaye. karaki ka waqt tha.naukar se kai crate soda ke mangawaaye.soda udhaar mein milata tha.phir saara spda nali mein baha diyaa.bottlein kabaaki ke yahaan bhijwai .dravya sse phir drava aaya!
saath mein aur bhi sun lein:
mayakhaana-e-hasti kaa jab waqt kharab aaya
kulharh mein sharaab aayi patte mein kabaab aaya.
naveen kumar naithani