Friday, February 13, 2009

ट्राफ़िक जाम कैसे-कैसे











इधर के सप्ताह भर के कुछ अनुभवों की तस्वीरें ही आपके साथ बांट रहा हूं फ़िलहाल. थोड़ा जल्दी में हूं. फ़ुरसत से तफ़सील बयान की जाएगी बाद में. इन तस्वीरों में जयपुर में सोनिया गांधी की रैली के दिन के ट्राफ़िक जाम का नज़ारा है, आमेर से आगे खेड़ी गेट पर स्थित अनोखी संग्रहालय में काम करता कारीगर है, गन्दगी और बदबू से बजबजाता, शर्मसार करता गलता धाम है, गलता धाम से लौटते एक बाबा के आश्रम का साइनबोर्ड है, सिसोदिया रानी का बाग है रानीखेत क्लब से रात को खींचा गया पूरा माहताब है, झूलादेवी मन्दिर की घन्टियां हैं और अचानक पड़ी बर्फ़ की वजह से रानीखेत-भवाली रोड पर लगा असम्भव-अकल्पनीय ट्राफ़िक जाम.

2 comments:

Udan Tashtari said...

बड़े छांट कर फोटू लाये हैं भई.

Arun Singh Ruhela said...

घंटी इतनी सारी.. कहा का फोटो है ये.. कोई मंदिर ही होगा.. पर कहाँ है..??