Thursday, June 11, 2009

एक तस्वीर नैनीताल से



यह तस्वीर पर्यटक नगरी नैनीताल के व्यस्त तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर खींची गई थी. टूरिस्ट सीज़न आने के साथ साथ धन्धे-पानी की जुगत में तमाम तरह के लोग नैनीताल पहुंचा करते हैं. ये साहब भी उन्हीं में से हैं. एक अदद एयरबैग, एक वायलिन, एक थाली और स्मृति में कुछ कुमाऊंनी गीत.

दिलचस्प लगे. सो तस्वीर आपके साथ साझा करने का मन हुआ.

7 comments:

निर्मला कपिला said...

विनीता आज तो तुम्हारी भी तस्वीर देखने का मन है लगता है तुम्हारे नैनीताल मे आना ही पडेगा शुभकामनायें

डॉ. मनोज मिश्र said...

बढियां लगी यह तस्वीर .

परमजीत सिहँ बाली said...

एक अजीब सा एहसास देती है यह तस्वीर।

मुनीश ( munish ) said...

thats a real upmarket hill station ; a beggar playing violin like they do in europe. economy is sure lookin' up!

RAJNISH PARIHAR said...

इस तरह के घुमक्कड़ लोग हमेशा आकर्षित करते है क्यूंकि ये सीधा दिल से सुनाते है...अच्छा परिचय कराया आपने...

Rangnath Singh said...

लगता है यह ब्लॅाग सुदरतम तस्वीरो कें लिए बना है, एक के बाद एक !

अनूप शुक्ल said...

सुन्दर तस्वीर। शुक्रिया।