दिलीप मंडल
एक सैनिक अपनी सेवा पूरी करता है। इसके बाद वह अपना समय परिवार के साथ
बिताना चाहता है। लेकिन अमेरिकी सेना में एक नीति है कि किसी सैनिक को
सर्विस पूरी करने के बाद भी फिर से ड्यूटी पर लगाया जा सकता है। अमेरिकी
सेना में नई भर्तियां न हो पाने और युद्ध के मोर्चे घटने की जगह बढ़ने की
वजह से जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2001 में ये नीति बनाई थी। इसे स्टॉप लॉस
पॉलिसी कहा गया।
अमेरिकी सैनिक स्पेशलिस्ट मार्क हाल 27 साल का है। इराक में अपना
कार्यकाल पूरा करने के बाद वो सेना से अलग होना चाहता था, लेकिन स्टॉप
लॉस पॉलिसी के तहत उसे फिर से इराक में तैनाती का ऑर्डर मिला। इससे नाराज
मार्क हॉल ने अपनी वेब साइट में एक हिप-हॉप गाना लिखा। इस गाने से
अमेरिकी सेना में ऐसा कोहराम मचा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका इराक
में कोर्ट मार्शल होने का आदेश जारी कर दिया गया है।
पढ़िए वो गाना जिसकी वजह से मार्क हॉल का कोर्ट मार्शल होगा।
“Fuck you colonels, captains, E-7 and above
You think you so much bigger than I am? ...
I’m gonna round them up all eventually, easily, walk right up peacefully
And surprise them all, yes, yes, y’all, up against the wall, turn around
I got a fucking magazine with 30 rounds, on a three-round burst, ready
to fire down
Still against the wall, I grab my M-4, spray and watch all the bodies
hit the floor
I bet you never stop-loss nobody no more.”
अमेरिका के युद्ध विरोधियों का कहना है कि ये गुस्से की अभिव्यक्ति है।
रैप गानों में किसी को मारने की बात पहली बार नहीं की गई है, लेकिन गाने
की वजह से किसी की जान भी नहीं गई है। इस गाने का अनुवाद क्या कुछ इस तरह
होगा :
कर्नल, कैप्टन, ई-7 और ऊपर के रैंक वालो
भाड़ में जाओ
तुम सोचते हो कि तुम मुझसे बड़े हो
मैं तुम सबको एक दिन पकड़कर लाऊंगा
बिना किसी हुज्जत के, आराम से
और तुम्हें दीवार की तरफ मुंह कर
खड़ा कर दूंगा
मेरी एम-4 गन में 30 गोलियां हैं
तीन बार की तड़ तड़ और सब खत्म
मुझसे शर्त लगाओ
फिर तुम फिर किसी का स्टॉप लॉस नहीं करोगे।
जाहिर है इस गाने में हिंसा है। लेकिन ये हिंसा किसी खास व्यक्ति के
खिलाफ नहीं है। इस कविता में जिन्हें गोलियों से भून देने की बात है, वो
आखिरी लाइन में फिर जिंदा हैं। जाहिर है मार्क हाल उस प्रवृत्ति को गोली
मारने की बात कर रहा है, जो किसी को जबरन युद्ध क्षेत्र में धकेल देती
है। लेकिन अमेरिकी लोकतंत्र इस गाने को सहन नहीं कर पा रहा है।
संदर्भ:
http://countercurrents.org/jamail110210.htm
http://news.newamericamedia.org/news/view_article.html?article_id=f9e382619ae841fdb0cdfa3b00e6b201&from=rss
http://www.google.com/hostednews/ap/article/ALeqM5gf52lMS9hfMtwITgIukwfs6KqLegD9DL09200
http://www.veteranstoday.com/wp-content/uploads/2010/02/marc-hall250-150x150.jpg
3 comments:
एक गंदे गीत पर एक सार्थक पोस्ट.
There are three ways to do a thing -1. Good way 2. Bad way 3. The Army way.
In any country if a soldier behaves likes this he deserves to be shot at, but since the soldier in question is 'ex' , his case deserves sympathetic reconsideration . The proceedings of this court-marshal stand adjourned till the next hearing. Court dismissed !
Post a Comment