Thursday, April 15, 2010

आज जन्मा था लियोनार्दो दा विंची



आधिकारिक दस्तावेज़ बतलाते हैं कि आज से करीब साढ़े पांच सौ बरस पहले आज ही के दिन एक असम्भव प्रतिभाशाली व्यक्ति इस धरती पर जन्मा था. १५ अप्रैल १४५२ को इटली में कचहरी में नोटरी का काम करने वाले पिएरो दा विंची और एक खेतिहर महिला कैटरीना की अवैध सन्तान था लियोनार्दो दा विंची. लियोनार्दो चित्रकार, मूर्तिकार, वास्तुशिल्पी, संगीतकार, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, इंजीनियर, आविष्कारक, चिकित्सक, भूगर्भवेत्ता, मानचित्रकार, पादपविज्ञानी और लेखक था. लियोनार्दो को कई विशेषज्ञ मानव इतिहास का महानतम चित्रकार मानते हैं और सबसे अधिक प्रतिभावान व्यक्ति भी. यह अलग बात है कि उसे सबसे अधिक उसकी पेन्टिंग मोनालिसा के लिए जाना जाता है पर तमाम क्षेत्रों में उसका काम अतुलनीय और वृहद है. देखिये उसके वैविध्यपूर्ण काम की एक बानगी:

मोनालिसा


सौन्दर्यशास्त्र के तमाम ग्रन्थों के आधार में है यह ड्राइंग


गर्भ का अध्ययन


घोड़े की स्टडी


फ़्लाइंग मशीन का डिज़ाइन


बांह की गति का अध्ययन


मशहूर पेन्टिंग द लास्ट सपर


Rhombicuboctahedron


इमोला क़स्बे का नक्शा


साथ ही सुनिये हूलियो इगलेसियास का गाया मशहूर गीत मोनालिसा :



(यह गीत मैं कबाड़ख़ाने पर पहले भी लगा चुका हूं. आज चाहता था इसे नैट किंग कोल की आवाज़ में लगाऊं पर गीत मिल नहीं रहा है. फिर कभी.)

12 comments:

abcd said...

da vinci = Rhombicuboctahedron + versatilleogram(varsatile+le+lo+gram=matlab inki versatility ka gram bhar bhi le lo to jeevan to paar lag gaya samzho bhaiyya ji....)

Arvind Mishra said...

मानवता को नाज है इस विभूति पर -आभार!

वीरेन डंगवाल said...

kahe ko itrawe sajan

वीरेन डंगवाल said...

kahe ko itrawe sajan

naveen kumar naithani said...

वाकई ! अद्भुत प्रतिभाशाली...

दिनेशराय द्विवेदी said...

दुनिया के सब से प्रतिभाशाली व्यक्तियों में से एक।

sanjay vyas said...

लास्ट सपर में मैं तो होली ग्रेल ढूँढने लग गया.
एक चर्चित उपन्यास का असर:)

अजेय said...

nice post!

# mee too sanjay.....ive seen that movie... reveals some awesome facts about religious systems...shocking.

अजेय said...

and the muzic is simply terrefic. thanks ashok ji.

दीपा पाठक said...

डेन ब्राउन ने डा विंचि कोड लिख कर लास्ट सपर को भी उनके सबसे चर्चित चित्रों में शामिल कर दिया। जानकारी भरी पोस्ट।

दीपक 'मशाल' said...

दुनिया के लिए इतना सब करने के बाद भी अगर सर लियोनार्दो दा विन्सी जैसे महान व्यक्तित्व को 'आज जन्मा था लियोनार्दो दा विन्ची' कहा जाएगा तो दिल बहुत दुखता है... अब कोई इससे ज्यादा क्या करे कि मरने के बाद उनका नाम सम्मान से लिया जाए.
उन जैसे हरफनमौला व्यक्ति को मेरा शत-शत नमन..

दीपक 'मशाल' said...

पर सर दा विन्ची के बारे में लिखने के लिए आपका शुक्रिया.. आपने उन्हें याद तो किया.