कर्नाटक संगीत में अरुणा साईराम एक जाना पहचाना नाम हैं. अपनी माता श्रीमती राजलक्ष्मी सेतुरमन से संगीत की पहली शिक्षा ग्रहण करने वाली अरुणा ने ख्यात कर्नाटक संगीतकारों मदुराई सोमसुन्दरम और टी. वृंदा से बाकायदा प्रशिक्षण प्राप्त किया. पल्लवी गायन उन्होंने टी. आर. सुब्रह्मण्यम से सीखा.
आज की पोस्ट में देखिये-सुनिये अरुणा जी को अभंग गाते हुए. विठ्ठल देवता (विठ्ठोबा) की प्रशंसा में गाए जाने वाले इन भजनों को सबसे पहले सन्त नामदेव ने मराठी में गाना शुरू किया था.
पेश है कर्नाटक संगीत में गाई गई अभंग की यह बेजोड़ प्रस्तुति
1 comment:
अद्भुत.
अद्वितिय.
और जैसा की आप्ने कहा--बेजोड /
Post a Comment