कंकड़
ज़्बिग्नियू हेर्बेर्त
एक दोषरहित जीव होता है
अपने ही जितना
अपनी सीमाओं को जानने वाला
उसकी गन्ध किसी भी चीज़ की याद नहीं दिलाती
वह डराता नहीं न इच्छा को जन्म देता है
उसकी ललक और ठण्डापन
न्यायसंगत और गरिमापूरित होते हैं
जब मैं उसे थामता हूं अपने हाथ में
मुझे महसूस होता है एक भारी पछतावा
और उसकी शरीफ़ देह
व्यापती है झूठी ऊष्मा से
-पालतू नहीं बनाए जा सकते कंकड़
आख़िर में वे देखेंगे हमें
एक स्थिर और बेहद साफ़ निगाह के साथ.
2 comments:
कहीं भी, कैसे भी, पड़ा रहता है।
बेहद उम्दा।
Post a Comment