फ्रांस में १९८० में “La Bougie
du Sapeur” नाम के अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ था – २९ फ़रवरी १९८०
को. एक फ्रांसीसी वनस्पतिविज्ञानी जॉरजेस कूलाम द्वारा रचे गए एक कॉमिक कैरेक्टर कैमेम्बर को केन्द्र में रख कर इस अखबार की
परिकल्पना की गयी थी. कैमेम्बर २९ फ़रवरी को जन्मा था.
आज उसका नवां अंक छापकर आने वाला है. पिछली बार इस की दो लाख प्रतियां छापी गयी थीं.
आज उसका नवां अंक छापकर आने वाला है. पिछली बार इस की दो लाख प्रतियां छापी गयी थीं.
जाक देबुसी और क्रिस्टियन बेली
द्वारा शुरू किये गए इस अखबार का एक नया संस्करण २००४ में लॉन्च किया गया – संडे एडीशन. अब तक इसका एक ही अंक छापा है. अगला अंक २९ फरवरी २०३२ को छपेगा.
यह अखबार शायद दुनिया का सबसे सस्ता अखबार भी है. सौ
सालों की सदस्यता के लिए आपको करीव सवा छः हज़ार रुपए देने होंगे. यह अलग बात है कि
एक शताब्दी तक आप अगर बचे रहे तो आपको इस अंतर्राष्ट्रीय अखबार के मात्र पच्चीस अंक
मिलेंगे.
नोट- अखबार की एजेंसी लेने के इच्छुक जन मुझ से संपर्क कर सकते हैं. हमारे प्रतिष्ठान में एक हज़ार साल के पैसे एडवांस देने पर विशेष छूट की व्यवस्था भी है.
1 comment:
बड़े ही रोचक तथ्य..
Post a Comment