Monday, February 11, 2013

ये सिर्फ़ किवाड़ नहीं हैं


किवाड़


- कुमार अंबुज  

ये सिर्फ़ किवाड़ नहीं हैं

जब ये हिलते हैं
माँ हिल जाती है
और चौकस आँखों से
देखती है -'क्या हुआ?'

मोटी साँकल की 
चार कड़ियों में
एक पूरी उमर और स्मृतियाँ
बँधी हुई हैं
जब साँकल बजती है
बहुत कुछ बज जाता है घर में

इन किवाड़ों पर
चंदा सूरज
और नाग देवता बने हैं
एक विश्वास और सुरक्षा
खुदी हुई है इन पर
इन्हे देखकर हमें
पिता की याद आती है

भैया जब इन्हें
बदलवाने कहते हैं
माँ दहल जाती है
और कई रातों तक पिता
उसके सपनों में आते हैं

ये पुराने हैं
लेकिन कमज़ोर नहीं
इनके दोलन में
एक वज़नदारी है
ये जब खुलते हैं
एक पूरी दुनिया 
हमारी तरफ़ खुलती है

जब ये नहीं होंगे
घर
घर नहीं रहेगा

-1987

1 comment:

Guzarish said...

क़ाबिले तारीफ......
गौर कीजिएगा....
गुज़ारिश : ''........तुम बदल गये हो..........''