Saturday, June 29, 2013

रघुबीर यादव का इंटरव्यू – इरफ़ान कबाड़ी - दूसरा हिस्सा


रघुबीर यादव के इंटरव्यू की दूसरी क़िस्त पेश है.



हमारे शानदार कबाड़ी मित्र इरफ़ान के साथ उनकी फिल्मों और फ़िल्म जगत के अनुभवों की बाबत यह बातचीत पिछली क़िस्त की निरंतरता में देखी जाए तो आनंद दूना हो जाएगा. गारंटी. पिछली क़िस्त का लिंक यह रहा –

रघुबीर यादव का इंटरव्यू – इरफ़ान कबाड़ी 



इस पोस्ट के आख़िर में प्यारे रघु भाई की जगतविख्यात रेसिपी पर किसी ज़माने में लगी पोस्ट का लिंक दे रहा हूँ. इसमें मौज की डबल गारंटी – 

फारसी खाने का लुत्फ़: बकर तोतला


1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

मन के अन्दर से निकली बात..