Tuesday, June 25, 2013

गिद्ध के बहाने एक सवाल का उत्तर दीजिये


भारतीय गिद्ध के बारे में विकीपीडिया यह कहता है –

गिद्ध शिकारी पक्षियों के अंतर्गत आनेवाले मुर्दाखोर पक्षी हैं ... ये कत्थई और काले रंग के भारी कद के पक्षी हैं, जिनकी दृष्टि बहुत तेज होती है. शिकारी पक्षियों की तरह इनकी चोंच भी टेढ़ी और मजबूत होती है, लेकिन इनके पंजे और नाखून उनके जैसे तेज और मजबूत नहीं होते. ये झुंडों में रहने वाले मुर्दाखेर पक्षी हैं जिनसे कोई भी गंदी और घिनौनी चीज खाने से नहीं बचती ... ये किसी ऊँचे पेड़ पर अपना भद्दा सा घोंसला बनाते हैं ... भारत में गिद्ध की चार प्रजातियाँ पायी जाती हैं ...


-      उक्त विवरण की मदद से उत्तराखंड त्रासदी के परिप्रेक्ष्य में भारतीय गिद्धों की प्रजातियों के नाम बताइये.

2 comments:

Anonymous said...

1-मुर्दाखोर पक्षी
2-शिकारी पक्षी
सही है ना ??

Anonymous said...

1-मुर्दाखोर पक्षी
2-शिकारी पक्षी
सही है ना ??