Sunday, August 25, 2013

विन्सेंट वान गॉग के सैल्फ-पोर्ट्रेट्स

विन्सेंट वान गॉग ने अपने जीवनकाल में कई सैल्फ-पोर्ट्रेट बनाए. १८८६ से १८८९ के बीच इनकी संख्या ३७ तक जा पहुँची थी. ज़्यादातर सैल्फ-पोर्ट्रेट्स में उसकी निगाह हमें सीधे नहीं देखती. अपनी ठहरी हुई निगाहों से वह कहीं और देखता नजर आता है. इन सैल्फ-पोर्ट्रेट्स में रंगों की गहराई अलग अलग है – किसी में उसकी दाढ़ी है, किसी में नहीं, किसी में उसके चेहरे के गिर्द पट्टियां बंधी हुई हैं (ये वे सैल्फ-पोर्ट्रेट्स हैं जो उसने अपना कान काटकर एक वैश्या को देने के बाद बनाए थे). सितम्बर १८८९ में बनाया गया बिना दाढ़ी वाला एक पोर्ट्रेट १९९८ में ७१.५ मिलियन डॉलर में बिका था. 


















No comments: