Wednesday, August 21, 2013

एंडलैस विज़न - १

पता नहीं यह संगीत आपको भाएगा भी या नहीं. लेकिन मेरे पास एक अल्बम है – ‘एंडलैस विज़न’ (२००६ में रिलीज़). और मैं आपको इस से कई सारे पीसेज सुनवाने जा रहा हूँ. अल्बम अपने इलाक़े के दो बड़े संगीतकारों ने मिलकर तैयार किया है.


हुसैन अलीज़ादे (जन्म १९५१, तेहरान) ईरानी कम्पोज़र हैं, शोधार्थी हैं, अध्यापक हैं और ईरानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में बड़ा नाम माने जाते हैं. ‘मास्टर्स ऑफ़ द पर्सियन म्यूजिक’ नाम के ग्रुप से ताल्लुक रखने वाले हुसैन ने तमाम देशों के संगीतकारों के साथ जुगलबंदियां की हैं.


जिवन गास्पारियान (१२ अक्टूबर १९२७ को आर्मीनिया के येरेवान में जन्म) आर्मीनियाई संगीतकार और कम्पोज़र हैं और ओर्केस्ट्रा में इस्तेमाल होने वाले ओबो वाद्य से सम्बंधित पारम्परिक डुडुक नाम के एक आर्मीनियाई वाद्य बजाने के ख़लीफ़ा.
लीजिये पहली पेशकश ‘एंडलैस विज़न’ से


No comments: