Tuesday, August 6, 2013

आधुनिक चित्रकार - १ - अलेक्सेई स्लूसार


१९६१ में जन्मे युक्रेन के पेन्टर अलेक्सेई स्लूसार ने चित्रकला और वास्तुकला में डिग्रियां लेने के बाद वास्तुविद और इंटीरियर डिज़ाईनर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. १९८८ में उन्होंने द्नेप्रोपेत्रोव्स्क में अपना स्टूडियो खोला.

१९९८ में अलेक्सेई स्लूसार प्राग चले गए और तब से वहीं के हो कर रह गए. प्राग नगर के शानदार वास्तुशिल्प ने उनके भीतर के पेन्टर को पुनर्जीवन दिया और उसी साल से उन्होंने अपनी पेंटिंग्स को प्रदर्शित करना शुरू किया. अमेरिका, कनाडा और तमाम यूरोपीय देशों की गैलरियों में अब उनका काम प्रदर्शित है.


गति और ठहराव का अद्भुत सामंजस्य अलेक्सेई स्लूसार के कार्य की खूबी है. प्रस्तुत हैं उनके बनाए कुछ चित्र -



















No comments: