Monday, August 26, 2013

विन्सेंट वान गॉग के स्केचेज़

विन्सेंट वान गॉग का कुल जमा सैंतीस सालों का संक्षिप्त जीवन एक सनकी जीनियस की महागाथा है. सत्ताईस की आयु तक वह एक आर्ट गैलरी में सेल्समैन, फ्रेंच अध्यापक, अध्यात्म का छात्र और एक पादरी के तौर पर काम कर चुका था. इस उम्र में आकर उसने चित्रकार बनने का फ़ैसला किया. उसका शुरुआती काम, जिसे डच पीरियड ऑफ़ १८८०-८५ कहा जाता है, खेतिहरों और खदान मजदूरों की स्टडीज़ हैं जिनमें गहरे हरे-भूरे और काले रंगों का ठोस इस्तेमाल है. १८८८ आते आते, मशहूर चित्रकार पिसारो के साथ काम कर चुकने के बाद ही विन्सेंट ने रंगों की उस चमकीली विविधता को चुना जो अब उसका ट्रेडमार्क बनकर बड़ी गैलरियों में ऊंची और अकल्पनीय कीमतों पर बिकती है.


आज पेश हैं विन्सेंट वान गॉग के स्केचेज़

















































No comments: