उम्मीद की बहनें
अरी साहसी स्त्रियो
तुमने उठाया एक कौल मौत के ख़िलाफ़
सारी अच्छाइयों को जोड़ते हुए सारी
मोहब्बतों की
अरी मेरी फ़तहयाब बहनो
तुमने दांव पर लगा दिए अपने जीवन
ताकि जीत जीवन हो की
नज़दीक है वह दिन, मेरी शानदार बहनो
जब हम सब युद्ध और दर्द जैसे शब्दों
पर हंसेंगे
और कुछ भी नहीं बचेगा उसका जो दर्द
हुआ करता था
हर चेहरे को अधिकार होगा चुम्बन
का.
१९३६
No comments:
Post a Comment