Thursday, February 6, 2014

जीनी वोदेन के कुछ चित्र


उत्तरी सिएरा नेवादा माउन्टेन्स के तलहटी इलाकों की रहनेवाली जीनी वोदेन कैलिफोर्निया में रहकर काम करती हैं. पेंटिंग, ड्राइंग, अध्यापन और कला-दर्शन का अध्ययन जीनी की दिनचर्या में शुमार रहता है. पोर्ट्रेट्स, स्टिल लाइफ, फंतासी और लैंडस्केप – सभी विधाओं में हाथ आजमाने में वे जलरंगों को ही तरजीह देती रही हैं.

एक जगह वे कहती हैं – “मुझे जटिल टैक्स्चर, आकार और पैटर्न्स के चित्र बनाना पसंद है. किसी सांप के शल्क, घोंसले की बेतरतीब शाखें, बच्चे को उलझे हुए बाल, सूखी पत्ती – ये मेरी कुछ प्रिय थीम्स हैं. मानवनिर्मित टैक्स्चरों को तुलनात्मक दृष्टि से देखना दिलचस्प होता है. ऐसा मैंने कुछ चीज़ों के साथ किया है मिसाल के तौर पर – क्रोशिये से बुने हुए एक स्कार्फ के साथ, एक स्त्री की पोशाक के फूलों वाले प्रिंट में पड़ी सलवटें, कांच का एक एक फूलदान. जब मैं इन चीज़ों में सुंदर नैसर्गिक रोशनी जोड़ती हूँ तो सारा नक्शा ही जैसे बदल जाता है.   

पेश हैं जीनी वोदेन के कुछ चित्र -