पैर छूना
गिरिराज किराड़ू
हर बात झूठ लग रही थी अपने रेगिस्तानी
शहर से डेढ़ दो हजार किलोमीटर सूदूर दक्षिण में उसी शाम उसे देखने एक लड़का एक होटेल
में आयेगा माँ-बाप
ने तय किया है फोन पर बात भी करायी गयी सब फर्जी मेरा दिमाग
तो एक टूर इंचार्ज अध्यापक की तरह काम कर ही रहा था मेरी क्लास में छह महीने का बहीखाता
भी हक में नहीं था उसके कि तभी अचानक एक उपन्यासकार जैसा जोखिम उठाते हुए कहा जाओ दो
घंटे में लौट आना वर्ना अध्यापक ने फर्ज़ अदायगी की वह अपने कमरे में गयी थैंक्स बोलते
हुए मैं उपन्यासकार से झगड़ता हुआ वहीं खडा रह गया दसेक मिनट में वह कमरे से निकली
तैयार जींस छोटा-सा
टॉप अभिसारिका मेरा नायिका भेद बोला बेहद अटपटेपन से उसे देख रहा था कि वह पास आयी
और सीधे मेरे पैर छू लिये बिना किसी नाटक के फिर से थैंक्स और चली गयी
अपने को सबसे बेहतर समझने वाला उसका
उद्दण्ड आत्मविश्वास छह महीने में कई बार टकरा चुका था मुझसे पैर छूना मास्टरस्ट्रोक
नहीं था यह तब जितना साफ़ था मेरे लिये आज भी उतना ही साफ़ है समय से कुछ पहले ही लौट
आयी मैंने वह कॉलेज छोड़ दिया उसके अगले साल पाँच सितंबर को एक एसएमएस आया आपके फैसले
हमेशा याद रहेंगे मुझे
दूसरी बार और भी अजब हुआ दूर की एक हमउम्र
रिश्तेदार सिर्फ़ दूसरी बार मिल रहा था जाते जाते पैर छू लिये कुछ बहुत बड़ा फैसला
लेना है मन पक्का कर लिया है आपका आशीर्वाद चाहिये उसके चार दिन बाद उसने भाग कर अपने
चचेरे भाई से शादी कर ली
आज तक समझ नहीं पाया दोनों बार ऐसा क्यूं
हुआ क्यूं इन दो लड़कियों ने छुए मेरे पैर क्यूं पूरे नहीं हो सकते थे उनके काम मेरे
आशीर्वाद के बिना इसका कहीं इस बात से तो कुछ लेनादेना नहीं कि बहुत कायदे से न सही
पर दोनों को पता था कुछ राइटर वगैरह हूँ मैं
---------------------------------------
(15 मार्च 1975 को बीकानेर में जन्मे गिरिराज किराडू की कवितायें,आलोचना,अनुवाद और कुछ कहानियां बहुवचन,पूर्वग्रह,तद्भव,सहित,वाक्,वागर्थ,इंडिया टुडे वार्षिकी,इंडियन
लिटरेचर,अकार,कथाक्रम,जनसत्ता आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें कविता के लिये भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार " (2000) प्राप्त हो चुका है और वे एक द्विभाषी पत्रिका ‘प्रतिलिपि’ का संपादन
करते हैं.)
1 comment:
गंभीरता है
Post a Comment